झुन्नू बाबा
• वारिसनगर थाना पुलिस पर लगाया आरोपियों से हर महीने दो लाख घूस लेने का आरोप
करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन हथियाने के उद्देश्य से स्थानीय थाना-पुलिस को मेल में लेकर एससी-एसटी और आर्म्स एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर पीड़ित के द्वारा समस्तीपुर एसपी से न्याय की गुहार लगाई गई है। मामला जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर का है। इसको लेकर सतमलपुर वार्ड नंबर सात निवासी शेख समसुल हक़ के पुत्र फूल हसन ने समस्तीपुर एसपी को आवेदन देकर अपने ही गांव निवासी वसीम राजा और शोएब आजम को भू-माफिया और शराब माफिया बताते हुए उन पर वारिसनगर थाना पुलिस की साठगांठ से उनके ऊपर एससी-एसटी और आर्म्स एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है।
एसपी को दिए आवेदन में कहा गया है कि कई वर्ष पूर्व से ही उन दोनों के बीच जमीनी संबंधित केस समस्तीपुर न्यायालय में चल रहा है। उसी को लेकर करोड़ों रुपयों की जमीन हथियाने के षड्यंत्र के तहत उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, पीड़ित के द्वारा आवेदन में कहा गया है कि दोनों आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उन दोनों के ऊपर लगभग 40 से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पैसे और पहुंच के बल पर वे दोनों अब तक बचते हुए आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि वे लोग चोरी-छिपे शराब का धंधा भी करते हैं और पुलिस से बचने के लिए वारिसनगर थाना को हर महीने दो लाख रुपए का नजराना भी देते हैं। उन्होंने जानमाल की सुरक्षा को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, समस्तीपुर एसपी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर जांच करायी जा रही है।