झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : उजियारपुर थाने की पुलिस ने गोलीबारी की घटना घटित होने के करीब 2 घंटों के अंदर ही, घटना का सफल उद्भेदन करते हुए, घटना में शामिल चार युवकों में से, 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से 1 लोडेड देशी पिस्टल जिसके मैग्जीन में दो गोली लगा हुआ, 1 लोडेड देशी कट्टा व 2 जिंदा गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर करिहारा माधोडीह निवासी सुजीत गिरी के 22 वर्षिय पुत्र विक्रम गिरी, सातनपुर गांव निवासी स्वर्गीय बतहू पासवान के 26 वर्षिय पुत्र राज कुमार पासवान, तथा मोहम्मद फूलहसन के 27 वर्षिय पुत्र मोहम्मद आमिर के रूप में की गयी है।
उक्त जानकारी एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे ने, बुधवार 26 अप्रैल को उजियारपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दिया। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में 23 से 24 अप्रैल की देर रात, एक फर्नीचर की दुकान पर कुछ युवकों के द्वारा, रंगदारी की मांग करते हुए, गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार व उन्होंने स्वयं घटनास्थल का जायजा लिया, व पिड़ित व्यवसायी से पुछताछ भी किया। वहीं घटनास्थल का जायजा लेने के दौरान घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया। जिसके बाद उनके नेतृत्व में बनी एसआईटी की टीम ने, घटना में शामिल चारों युवकों की पहचान करते हुए, उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी गयी, और मात्र 2 घंटों के अंदर घटना में शामिल चार अपराधियों में से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।