समस्तीपुर: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 3.86 लाख लूटा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने के बाजार समिति एनएच 28 के पास तीसरे पहर बाइक सवार बदमाशो ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 3.86 लाख रुपए लूट लिया। घटना उस वक्त हुई जब माईक्रो फाइनेंस कर्मी क्षेत्र से वसूल कर लायी गई राशि व पूर्व से कंपनी कार्यालय मे जमा राशि को बैंक में जमा कराने के लिए एसबीआई शाखा जा रहे थे।

 इसी दौरान कंपनी के कार्यालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो बाइक पर सवार हो कर आये चार बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपए से भड़ा बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश एनएच की ओर फरार हो गए। बाद में लोगो ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दलसिंह सराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय दल बल के साथ पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि माइक्रो फाइनेंस कर्मी विनीत कुमार व पिंटू दोनों बाइक से करीब तीन बजे क्षेत्र से राशि वसुल करने बाद कार्यालय में पूर्व से जमा राशि लेकर बाइक से बैंक के लिए निकले । जैसे ही दोनों मुख्य सड़क पर गए कि दो बाइक से चार की संख्या आये बदमाशों ने दोनों पर पिस्टल तान दिया और रूपए से भड़ा बैंक छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद

बाइक सवार बदमाश एनएच की ओर फरार हो गए।  दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी के बाद मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल के पास का सीसीटीबी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Previous Post Next Post