समस्तीपुर: ईद व अक्षय तृतीया को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ईद उल फ़ित्र व अक्षय तृतीया को लेकर नगर थाना परिसर में सदर एसडीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया ! इस अवसर पर नगर थाना क्षेत्रों के अति संवेदनशील इलाके में पुलिस को पैनी नज़र रखने का आदेश सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने नगर थानाध्यक्ष सीके गौरी को दिया है! वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अनस रिज़वान ने कहा ईद का त्योहार आपसी शौहार्द मिल्लत भाई चारे का त्यौहार है!

 वहीं मठ मंदिर के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने कहा सभी समुदायों से आग्रह है कि हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुऐ दोनो त्योहार शांतिपूर्ण तरीके मनाया जाएगा, नगर थाना क्षेत्रों के लोग हमेशा ही मिलजुलकर दोनो समुदायों के पर्व को मनाते हुए आयें है आगे भी मनाते रहेंगे ! प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार,नगर थानाध्यक्ष सी के गौरी, अंचलाधिकारी विनय कुमार, एसआई आफ़ताब आलम, प्रताप कुमार सिंह,राकेश कुमार राज़, एजाजुल हक नन्हे,अकबर जमाल खान,गुलाम रब्बानी, उमेश प्रसाद समेत दर्ज़नो लोग मौजूद थे !

Previous Post Next Post