झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले में शांतिपूर्ण माहौल में ईद का त्योहार मनाया गया, शहर के जामा मस्जिद कमिटी के सदस्यों ने इस मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, नगर निगम की मेयर अनिता राम, अनुमंडलाधिकारी सदर दिलीप कुमार डीएसपी सदर संजय कुमार पांडेय,प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी,को सम्मानित किया! विधायक ने बताया कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है,
शौहार्द के साथ लोगों ने एक दूसरे के साथ गले मिल ईद की बधाई देते हुए दिखाई दिए! वहीं सदर एसडीओ ने कहा कि ज़िले का शौहार्द समुदायों के बीच बहुत ही मधुर है, समस्तीपुर ज़िला गंगा जमुना तहज़ीब का एक अदभुत मिशाल है!
सदर डीएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में ईद का पर्व मनाया गया, समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र में ईद के अवसर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती दंडाधिकारी के साथ किया गया था, उन्होंने बताया कि शौहार्द के साथ ईद का त्योहार मनाया गया है ! मौके पर शमीम हैदर खान, मो0 मुमताज़, इम्तियाज अहमद गुड्डू, परवेज़ अहमद पप्पू मस्तान, अनस रिज़वान, साहेब खान, मो0 फैसल आलम मन्नू, सहजाद अहमद, मो0 जमील, मो0 तमन्ना खान, गुलाम रब्बानी, परवेज़ अंसारी,रुस्तम अली खान, साजिद राज, आदि मौजूद थे !
Tags:
Samastipur News