झुन्नू बाबा
• पाँच अप्रैल के बाद कभी भी अतिक्रमण हटाओ अभियान होगा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई ।बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुसरीघरारी- समस्तीपुर पथ में आए दिन दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। घटना के मद्देनजर इस पथ की मरम्मत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, आरसीडी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता, आरसीडी के द्वारा इस कार्य को 10 अप्रैल 2023 से शुरू कराने का आश्वासन जिला पदाधिकारी को दिया गया।
वही बिशनपुर- दलसिंहसराय पथ, जिसका निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना प्रबल रहती है, इसे जून 2023 तक पूर्ण करने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता, आरसीडी के द्वारा दिया गया ।समस्तीपुर शहर में सुगम यातायात के दृष्टिगत लागू किए गए वनवे को प्रभावी बनाने हेतु जगह-जगह पर नो एंट्री का साइनेज लगाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। इसी क्रम में गाड़ी पार्किंग हेतु सड़क किनारे उपयुक्त स्थल चिन्हित करने के लिए आंतरिक समिति बनाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। इस आंतरिक समिति में डीएसपी मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी ,नगर आयुक्त, नगर निगम, अंचल अधिकारी समस्तीपुर और जिस विभाग कि सड़क होगी उस विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल होंगे। जिला पदाधिकारी के द्वारा शहर में प्रभावी यातायात संचालन के लिए सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाने का निर्देश उप नगर आयुक्त, नगर निगम, समस्तीपुर और डीएसपी मुख्यालय को दिया गया। 5 अप्रैल के बाद नोटिस देकर अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा इसमें आवश्यक सहयोग किया जाएगा। पटेल गोलंबर एवं गंडक पुल के पार के गोलंबर को छोटा बनाने के दृष्टिगत आरसीडी के कार्यपालक अभियंता एवं डीएसपी मुख्यालय को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
जितवारपुर से हकीमाबाद के बीच गंडक नदी पर रोड ऊपरी पुल (ROB)बनाने हेतु डीपीआर बनाने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया गया ।बताते चलें इसकी मांग माननीय मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान हुई थी। सुगम यातायात के दृष्टिगत बड़े स्टैंड को शहर से दूर स्थानांतरित करने तथा टैंपू आदि के लिए नया स्टैंड बनाने का निर्देश दिया गया।
पेट्रोल पंप के पास ईंधन लेने के क्रम में भीड़ के कारण यातायात प्रभावित नहीं हो, इसे पेट्रोल पंप मालिक व्यवस्थित करेंगे तथा इसका अनुपालन जिला परिवहन पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे। निजी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को लाने एवं ले जाने वाले बस आदि के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे विद्यालय प्रबंधन सुनिश्चित कराएंगे।शहर के मुख्य सड़कों पर जहां जाम लगने की संभावना ज्यादा रहती है ,वहां रेडियम युक्त प्लास्टिक पाइप डिवाइडर नगर निगम से प्राप्त कर सड़क पर लगाने का निर्देश डीएसपी मुख्यालय को दिया गया। आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, पुल निर्माण निगम ,रेलवे आदि विभागों को अपने-अपने सड़क एवं पुल के पास उपयुक्त स्थल चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया । बढ़ते गर्मी को देखते हुए सड़क किनारे आमजन के लिए प्याऊ लगाने का निर्देश उप नगर आयुक्त, नगर निगम एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि शहर के पेट्रोल पंप मालिक यह सुनिश्चित करें कि उनके पेट्रोल पंप में प्रवेश एवं निकास स्थल पर ग्रिल एवं गेट लगा हो, ताकि रात्रि में इसे बंद कर देने पर आपराधिक घटनाएं ना हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी ,डीएसपी मुख्यालय, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता भवन, सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम लिमिटेड, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।