झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर के कई छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। समस्तीपुर के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत धुरलख के रहने वाले विवेक कुमार बी टी हाई स्कूल के छात्र हैं। उन्होंने सूबे में चौथा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
विवेक के इस उपलब्धि को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। विवेक को बधाई देने वालों का तांता लगा है। विवेक अपने इस रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने परीक्षा के पूर्व काफी तैयारी की थी। इस रिजल्ट को लेकर वह काफी आश्वस्त थे। आगे चलकर IAS बनना चाहते हैं। वहीं बेटे की उपलब्धि को लेकर माता-पिता भी काफी खुश है। उनका कहना है कि वह शुरू से ही काफी मेधावी छात्र रहा है। आगे जो भी बनना चाहे उन लोगों के द्वारा उसे पूरा सपोर्ट दिया जाएगा।