झुन्नू बाबा
• केंद्र सरकार करावे जाति आधारित जनगणना
समस्तीपुर ! राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना नहीं कराए जाने के विरोध में रविवार को भारत बंद कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसके तहत लोगों ने दोपहर समस्तीपुर दरभंगा मुखपथ को ओवर ब्रिज के पास जाम कर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक उपेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे।
इससे पूर्व लोगों ने शहर में जुलूस भी निकाला। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ओवर ब्रिज के पास पहुंची। जहां लोगों ने सड़क पर धरना देकर बैठ गए।
जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार व आरएसएस ओबीसी समाज को
अपमानित कर रही है। जिसके विरोध में रविवार को भारत बंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके तहत बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा आदि के संयुक्त तत्वावधान में यह
कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से ओबीसी की जाति आधारित गिनती कराने की मांग की। साथ ही कहा कि ईवीएम को खत्म कर बैलेट पेपर पुनः लागू किया जाना चाहिए
साथ ही वक्ताओं ने जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व की मांग की। उधर आंदोलनकारी द्वारा भारत बंद के तहत सड़क जाम किए जाने के कारण समस्तीपुर दरभंगा मार्ग पर करीब
1 घंटे तक आवागमन ठप रहा। जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला संयोजक उपेंद्र कुमार सिंह
के अलावा कृष्णा प्रसाद, मोहम्मद रिजु,अनिल महतो, राम बाबू राम, उषा कुमारी, सुधा कुमारी ,दिनेश्वर राम, राजकुमार पासवान जीवछ महतो, बैजनाथ पंडित ,कुंदन कुमार आदि
बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस आजादी को पूर्ण आजादी नही मानतो हुए अधिकारी के लिए आंदारेलन का आह्वान किया।