झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिले भर में मुस्लिम धर्मालंबियों ने शुक्रवार को अलविदा की नमाज अता की। इस दौरान शहर के जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाज अता करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। भीड़ को देखते हुए जामा मस्जिद रोड को ब्लॉक किया गया। पुलिस की तैनाती में सड़क के दोनों ओर बांस बल्ला लगाकर रोड को जाम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर समियाना आदि लगा कर नमाज अता की। इसके अलावा शहर के शेख टोली, काशीपुर, धर्मपुर, गुदरी बाजार के क्लैगर मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों में आखिरी जुम्मे की नमाज अता की गई।
जामिया मखदुमिया तेगिया मोइनुल ओलूम मखदुमनगर के संचालक और जामा मस्जिद गोला रोड के पूर्व इमाम कारी मो. मोतीउर रहमान अशरफी मिस्बाही रमजान के आखिरी अलविदा जुमा पर मखदुमिया जामा मस्जिद, नामनगर में लोगों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस्लामिक कैलेंडर में रमजान का महीना महत्वपूर्ण होता है। यह महीना बरकत, मगफिरत और जहन्नुम से निजात का महीना है। इसी महीने में ही अल्लाह तआला ने कुरान जैसी अहम किताब को इस दुनिया में उतारा। हदीश के मुताबिक इस महीने में तीन अशरे होते हैं और यह आखिरी अशरा चल रहा है जो कि जहन्नुम से आजादी का है। कारी अशरफी ने कहा कि इस महीने
के आखिरी अशरे में एक रात ऐसी भी आती है जो हजार महीनों की इबादत से बेहतर है। वह मुबारक रात रमजान के 21 वीं, 23 वीं, 25 वीं 27 वीं 29 वीं की रात होती है। वही जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने जामा मस्जिद गोला रोड पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे !
वहीं मौके पर इम्तियाज अहमद गुड्डू, मो0 मुमताज़, लाल मुहम्मद, गुलाम रब्बानी, परवेज़ अंसारी, अनस रिज़वाम, इमरान काज़मी, अबरार खान, साहेब खान, आदि हज़ारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने रमज़ान के अलविदा जुमा की नमाज़ अदा की !