समस्तीपुर: भूसा लोड ट्रक से बरामद की गई 300 कार्टन विदेशी शराब, बाजार मूल्य 30 लाख रुपए। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले की मुफस्सिल पुलिस ने रविवार दोपहर समस्तीपुर रोसड़ा बाईपास पर भूसा लोड एक ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद की गई शराब की बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए बताया गया है। हालांकि इस दौरान ट्रक का चालक बूढ़ी गंडक नदी के ढाव के रास्ते भाग कर फरार हो गया। पुलिस को यह सफलता चेकिंग के दौरान ट्रक नहीं रुकने के कारण हुई।

बताया गया कि पुलिस की टीम मोहनपुर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुसरीघरारी की ओर से आ रही एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया।  लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोकी और तेज रफ्तार से ट्रक को लेकर भगाने लगा जांच में लगी पुलिस टीम ने तत्काल इस मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना को देते हुए ट्रक का पीछा शुरू किया इस दौरान मुफस्सिल टीम भी ओवरब्रिज से उस ट्रक के पीछे लग गई।  बताया गया है कि समस्तीपुर रोसड़ा बाईपास पर उस ट्रक को ओवरटेक कर रोका गया।  इस दौरान ट्रक का चालक वाहन रोकते ही कूदकर बूढ़ी गंडक नदी के ढाव  की ओर फरार हो गया माना जा रहा है कि वह नदी पार कर भाग गया है। बाद में जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक पर आगे से भूसा और पीछे से शराब का कार्टन रखा हुआ था शराब के कार्टन को अन लोड किया गया तो ट्रक पर 300 कार्टन शराब मिला। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि बरहाल ट्रक कहां से आई है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है और ट्रक कहां शराब की खेत की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था। चालक के फरार हो जाने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है लेकिन जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि ट्रक कहां से शराब की खेप लेकर यहां पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Previous Post Next Post