समस्तीपुर: वॉलीबॉल में मोरियारो एंव बास्केटबॉल में डीएवी चैंपियन। Samastipur News

झुन्नू बाबा

 समस्तीपुर : बिहार दिवस के अवसर पर शहर के पटेल मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पटेल मैदान के मुख्य मंच पर संपन्न हुए क्विज प्रतियोगिता में प्राक प्रशिक्षण केंद्र बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जबकि राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास रोसड़ा एवं पटोरी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विन कुमार चौबे, प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक अनंत कुमार, मुकेश कुमार, डॉ गौतम कुमार एवं सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया. 

वही शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के नेतृत्व में केंद्रीय विद्यालय, उवि मोरवा, उवि मोरियारो, डीएवी समस्तीपुर एवं संत कबीर उच्च विद्यालय हरिशंकरी के बीच संपन्न हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उच्च विद्यालय मोरियारो ने उच्च विद्यालय हरिशंकरी को 25-20, 21-25 एंव 15-13 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस मैच में नेशनल रेफरी राजेश कुमार, सुभीत सिंह, राजीव तिवारी, रामकुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. जबकि लाल कोठी में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर ने केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर को 35-12 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. राजकमल अमित कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी आकाश, डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ माध्यमिक रौशन कुमार ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया. इसके अलावा पटेल मैदान के अंतः क्रीडा भवन में अधिकारियों के बीच खेले गए बैडमिंटन एकल मुकाबले में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता नवल कुमार हिमांशु ने अपने ही विभाग के सहायक अभियंता राजीव रंजन को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर विजेता बने वहीं जिला खेल पदाधिकारी आकाश तीसरे स्थान पर रहे. जबकि महिला वर्ग में कनीय अभियंता नाशरीन विजेता रही

Previous Post Next Post