झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर दूसरे दिन सदर अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ सैयद मेराज़ इमाम ने कहा कि तेज़ ध्वनि के कारण आम लोगों की सुनने की शक्ति धीरे धीरे खत्म हो रही है, उन्होंने शनिवार को एएनएम स्कूल में कार्यशाला के समापन पर बोल रहे थे। अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी ने की। इसमें एएनएम स्कूल की छात्राएं सम्मिलित हुई। इसके अलावा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के ईएनटी विभाग में जांच एवं उपचार संबंधी परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया।
ईएनटी विशेषज्ञ डा. मेराज ने दर्ज़नों मरीजाें का श्रवण दोष एवं बहरेपन की रोकथाम हेतु जांच की। सीएस डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि बहरेपन की समस्या के कारण और उसके निवारण के प्रति जागरूक बनाना और सचेत करने की जरूरत है। सदर अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डा. सैयद मेराज इमाम ने छात्राओं को श्रवण दोष एवं बहरेपन की बीमारियों को रोकथाम के लिए जागरूक किया। डा. मेराज ने कहा कि बहरापन के मुख्य कारण कान से मैल और मवाद का निरंतर बहाव, कान के अंदरूनी भाग में सूखा घाव, अनुवांशिक बहरापन कान के नजदीक अचानक तेज ध्वनि करना है। मौके पर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. विजय कुमार, एएनएम स्कूल की प्राचार्या माला सिन्हा, आरबीएसके जिला समन्वयक डा. विजय कुमार, जिला सलाहकार (गुणवत्ता यकीन) डा. ज्ञानेंद्र, सुमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।