झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! विभूतिपुर बथाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर वार्ड 3 में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक दिव्यांग टेंपो चालक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पटपारा वार्ड 3 निवासी मंटून शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष दिन भर टेंपो चलाकर देर रात्रि अपने घर आया।
टैंपू में ही सोया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है। बता दें कि मृतक दो भाइयों में बड़े थे। छोटे भाई सोनू कुमार है। वहीं मृतक मनीष कुमार शादीशुदा थे 1 बच्चे भी हैं। परंतु पत्नी छोड़ कर चली गई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। तथा घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।