झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा कृषि विभाग, कृषि टास्क फोर्स, उद्यान, पशुपालन, जीविका एवं उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान डी पी एम जीविका को निर्देश दिया गया कि कैंपों में जेनरेट आवेदन पत्रों में से अवशेष बचे आवेदन पत्रों में अगर आपत्ति है तो वैसे आवेदन पत्रों में सुधार करा लेना है अस्वीकृत नहीं करना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि वर्तमान में तमिलनाडु में घटित घटना से प्रभावित कोई श्रमिक अगर इस जिले में आया है तो उसका मोबाइल नंबर एवम् उसके पते के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसे उद्योग विभाग, बिहार को भेजना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसको प्रशिक्षण दिया जा सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में फूड प्रोसेसिंग से संबद्ध लोगो को अगले मंगलवार को बुलाने का निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दिया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऑन डिमांड पशुओं का टीका उपलब्ध कराने हेतु विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करें। जिला उद्यान पदाधिकारी को नवनिर्मित पैक हाउस में विद्युतीकरण का कार्य अपने विद्युत खपत के अनुसार कराने का निर्देश दिया गया । कार्यपालक अभियंता विद्युत को अविलंब इस पैक हाउस में विद्युत आपूर्ति का कनेक्शन कराने का निर्देश दिया गया।
वही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को फसल कटनी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी को पिछली बार से ज्यादा गेहूं खरीदने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बीज वितरण योजना के तहत मूंग के बीज वितरण की अंतिम तिथि 15 मार्च है । के सी सी ऋण के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस संबंध में बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें । बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक मृदा रसायन को मृदा परीक्षण हेतु शेड्यूल बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। सभी निकासी एवम् व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न आकस्मिक व्ययो की निकासी 10 मार्च तक निश्चित रूप से कर लें।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डी पी एम जीविका एवम् सहायक निदेशक मृदा रसायन तथा अन्य उपस्थित थे।