झुन्नू बाबा
• वाइट बोर्ड केसीएस फाउंडेशन ने विज्ञान व गणित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया
समस्तीपुर ! वाइट बोर्ड स्कूल के द्वारा के सी एस फाउंडेशन के सहयोग से नवस्थापित विज्ञान व गणित प्रयोगशाला का शनिवार को विद्या वाटिका पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे लोकार्पण किया गया। मुहम्मद हुसैन, जो कि दुबई कॉलेज (दुबई) के 12 वें वर्ष के छात्र हैं, ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो में विज्ञान, तकनीक और गणित के प्रति रुचि को बढ़ावा देने हेतु इस स्कूल की स्थापना की है। उनके प्रयास को सुदूर देहात के क्षेत्रों तक पहुंचाने मे केसीएस फाउंडेशन का सक्रिय योगदान रहा है और फिलहाल विभिन्न सरकारी विद्यालयों मे पढ़ने वाले पिछड़े तबके के 800 से ज्यादा बच्चों को वाइट बोर्ड केंद्रों में निःशुल्क ट्यूशन दिया जा रहा है।
इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए विद्या वाटिका पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे एक उन्नत विज्ञान व गणित प्रयोगशाला की स्थापना की गई है जहां विद्यालय अवधि के बाद सरकारी स्कूल के बच्चों को कुशल शिक्षकों के निर्देशन में प्रयोग आधारित विज्ञान की शिक्षा दी जाएगी। वाइट बोर्ड स्कूल के फाउन्डर मुहम्मद हुसैन ने इस अवसर पर अपना विचार साझा करते हुए कहा कि गैर सरकारी सामाजिक संगठनों के सहयोग से सर्वशिक्षा के सरकारी लक्ष्य व प्रयासों को काफी जल्द प्राप्त किया जा सकता है और इसी से एक विकसित समाज का मार्ग प्रशस्त होगा। दुबई में रह रहे मोहम्मद हुसैन ने गाँव के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए समस्तीपुर ज़िले के माहे सिंघिया प्रखंड के सुदूर क्षेत्र हरिपुर में वाइट बोर्ड नामक एक संस्थान का स्थापना कर एक मिसाल कायम किया है ! इस लोकार्पण में विधा वाटिका स्कूल के प्रांगण में कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है ! वही रोसड़ा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के लिए मो0 हुसैन का प्रयास बहुत ही सराहनीय है !