समस्तीपुर: शोले निवास पर जिला मुखिया संघ की बैठक व होली मिलन आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत में "शोले निवास " पर जिला मुखिया संघ की बैठक सह होली मिलन समारोह आयोजित की गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार झा , संचालन जिले के चर्चित समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सुनील कुमार शोले ने की l बैठक सह होली मिलन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर की l

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में आगत अतिथियों का स्वागत हक़ीमाबाद पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ समस्तीपुर के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले ने पाग, चादर, माला तथा मोमेंटो से की l मौके पर एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं भी दिया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि मुखिया संघ अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन की शंखनाद करेगी l उन्होंने कहा कि मुखिया को  न्यायसंगत भत्ता , सुरक्षा , सरकारी गार्ड, आवास, बीमा, पेंशन आदि को लेकर राजभवन मार्च किया जायेगा तथा राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौपा जायेगा l उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार सभी समाजो में आपसी भाईचारे, एकता और सद्भाव की भावना का संचार करता है। रंगों का होली त्यौहार जिस प्रकार तन एवं मन में उल्लास और नवचेतना का संचार कर आपसी प्रेम और क्षमा की भावना का विकास करता है उसी प्रकार यह आपसी सामंजस्य व मेलजोल आपसी सौहार्द एवं सामाजिक तथा प्रकृति व वातावरण की शुचिता की भावना का संचार करता है।  घृणा एवं वैमनस्य को भुला परस्पर प्रेम, सौहार्द, सामाजिक समरसता और समर्पण की भावना को आत्मसात् कर रंगों के इस पवित्र त्यौहार को सामाजिक एकता, भाईचारे एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाना चाहिये। मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार झा , हकीमाबाद के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला महासचिव सुनील कुमार शोले , समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया तेज नारायण चौधरी,समाजसेवी मनोज कुमार सुनील, नगर पार्षद रामबदन राय, मुखिया अरविन्द राय उर्फ डोमन राय, मृत्युंजय ठाकुर , शिवचन्द्र यादव , अजय कुमार , रामाधार सिंह , राजीव सिंह , प्रवीण कुमार , नवीन कुमार सिंह , विभा देवी , चंद्रशेखर चौरसिया , चंद्रमणि सिंह , राजकुमार , मोo कमरुल जमा अंसारी ,  बैद्यनाथ झा , सत्यम कुमार राय, राम प्रमोद यादव , संजीव यादव , नारायण शर्मा , संजू कुमारी , सरिता देवी , रामचन्द्र सिंह , दिलीप महतो , अर्चना कुमारी , लक्ष्मण पासवान , धनिकलाल राय, अजय चौधरी , ईo पंकज कुमार , गीता देवी , वी.राउत , गोपाल कुमार , सोनू कुमार , समाजसेवी नीरज भारद्वाज, जिला पार्षद मोo अजहर आलम , समाजसेवी संजय कुमार बबलू , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , पूर्व शिक्षक मोo नौशाद आलम , समाजसेवी मोo शाहिद हुसैन , मोo ऐनुल हक, रंजीत कुमार रम्भू ,  मोo बशीर आलम , मोo आसिफ इकबाल , रविन्द्र कुमार रवि, मोo शमीम , मोo ￰गुरफान, वीरेन्द्र राय, शम्भू राय, शंकर यादव , रामचंद्र राय, मोo साबिर आदि मौजूद थे l

Previous Post Next Post