समस्तीपुर: शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर ! जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के शिवाजीनगर ओपी पुलिस के द्वारा आगामी होली पर्व को लेकर शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के छतौनी बांध के समीप 15 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कमल राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध इसके लिए शराब माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जा रहा है। 

इसको लेकर गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के बहेरी थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर महरैला निवासी नंदन मुखिया के पुत्र राज किशोर मुखिया को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मेडिकल जाँच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी। मौके पर एसआई विनोद कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे। वहीं शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर मेरे थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए इनके धड़ पकड़ को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है !

Previous Post Next Post