समस्तीपुर: युवा शक्ति बिहार की प्रगति विषय पर सेमिनार का आयोजन। Samastipur News

 सुमन आनंद 

समस्तीपुर ! मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, समस्तीपुर में बिहार दिवस के अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों के द्वारा "युवा शक्ति बिहार की प्रगति" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने युवा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बिहार के विकास में युवाओं के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही बिहार के युवाओं को बिहार में ही अवसर प्रदान किया जाए इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ-साथ युवाओं को भी अपने समय पर शक्ति के दुरुपयोग से बचाव का सुझाव दिया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के चेयरमैन श्री मो० अबू तमीम ने की। सेमिनार में सचिव श्री मो० अबू सईद, श्री अंजुम वारिस, व्याख्याता डॉ रंजीता कुमारी, अशोक कुमार अकेला, सविता कुमारी, सेराज अंसारी, अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार शर्मा, रंजना कुमारी, बिना कुमारी, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार राय, कामिनी जायसवाल, रुखशिन्दा यास्मीन, जुल्फिकार आलम, प्रमोद कुमार सिंह, संजीत कुमार के अतिरेक महाविद्यालय के छात्रों में अभय कुमार, नितीश कुमार, शालिनी प्रिया, प्रकाश कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थें तथा कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के छात्र अविनाश कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Previous Post Next Post