समस्तीपुर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के तहत परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सीएस डॉ. एसके चौधरी ने फिता काटकर किया।
इस दौरान सीएस ने कहा कि इस मेला का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगो को जागरूक करना है। ताकि हर कोई योग्य व्यक्ति इसमे अपना योगदान दे सकें। खासकर पुरुषों को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान सीएस ने लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी संसाधनों को अपनाने की अपील की। साथ ही देश में बढ़ती जनसंख्या को हर लोगों को सोचने की जरुरत है।
मौके पर मौके पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सैयद मेराज इमाम, स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, डीसीएम अनिता कुमारी, केयर इंडिया डीटीएल संदीप साह के अलावे पवन कुमारी, शोभा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।