समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 8 बदमाशों को दबोचा। Samastipur News, Sp Vinay Tiwari

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर पुलिस ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा पुल के पास रात के अंधेरे में इकट्ठे हुए आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा, आठ गोली, आठ मोबाइल, चोरी की एक बाइक सहित लूट कांड में प्रयुक्त दो अन्य बाइक व 7250 रुपए नगद बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पिछले दिनों कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पेट्रोल पंप हुए लूट मामले का भी उद्भेदन कर दिया। 

इस बाबत आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर एसपी ने बताया कि बीते 23 मार्च की देर रात्रि कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुमदुमा पुल के निकट अकबरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते में स्थित एक घने गाछी में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ छापेमारी कर छह अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, बताया गया कि इस दौरान दो अपराधी बाइक से भागने में कामयाब रहे। जिन्हें, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस के द्वारा उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में कुख्यात अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र अंकित कुमार भी शामिल है। पुलिस के अनुसार वह कल्याणपुर थाना और चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए आधा दर्जन से अधिक मामलों में संलिप्त रहा है। वहीं, उसके ऊपर कल्याणपुर थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है। गिरफ्तार अन्य अपराधियों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र सुमित कुमार, मथुरापुर ओपी क्षेत्र मथुरापुर निवासी रामसेवक महतो के पुत्र राजा कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर वार्ड नंबर 9 निवासी सुन्देश्वर राय के पुत्र आर्यन राज, मूसेपुर निवासी उमाशंकर साह के पुत्र विवेक कुमार, अकबरपुर वार्ड नंबर 10 निवासी पवन राय के पुत्र सूरज कुमार, वासुदेवपुर निवासी रोहित महतो के पुत्र अविनाश सिंह कुशवाहा एवं खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा निवासी मदन राय के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में बतायी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने बाइक चोरी से संबंधित कल्याणपुर थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 76/23 का भी खुलासा कर दिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से दो अपराधी इसी मामले से संबंधित बताए गए हैं।

Previous Post Next Post