झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी रेलवे गुमटी वाले रास्ते में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी से लगभग पांच लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण लूट की घटना अंजाम दिए जाने की खबर है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी की पहचान हरपुर रेवाड़ी के पेठिया चौक निवासी नरेश साह के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सनी अपने भाई बॉबी के साथ बाइक से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लक्खी चौक स्थित अपने दुकान को बंद कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान रेलवे गुमटी के पास सुनसान जगह पर अपराधियों के द्वारा लोहे का रॉड पीड़ित व्यवसायी के चक्के में घुसाकर व्यवसायी को गाड़ी से गिरा दिया गया। इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल के बल लूट का प्रयास करने लगे, मौका देख दोनों भागने लगे और अपराधियों ने डिक्की में रखे लगभग पांच लाख रुपए से अधिक मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूट लिया और फरार हो गए। बताया गया कि अपराधी चार की संख्या में थे। बताया जा रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी के बाइक की डिक्की में 85 ग्राम सोना और 300 ग्राम चांदी का पायल रखा हुआ था, जिसे अपराधियों ने लूट लिया। वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।