समस्तीपुर पुलिस ने 50 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब किया बरामद। Samastipur News, Sharab Japt

झुन्नू बाबा 

• 14 चक्का ट्रक और एक पिकअप जब्त कारोबारी हुए फरार

समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले की वारिसनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव स्थित चौर से गुरुवार तड़के 14 चक्का ट्रक पर लोड 741 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद विदेशी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताया जा रहा है। हालांकि इस दौरान सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी फरार हो गए। बरामद ट्रक पंजाब नंबर बताया जा रहा है। ट्रक पर सामने से सीमेंट की बोरी रखी हुई थी जबकि उसके पीछे शराब का कार्टन भरा हुआ था। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। इस इलाके में अब तक बरामद शराब की यह सबसे बड़ी खेप बताई गई है।

घटना के संबंध में वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तड़के करीब 3:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सतमलपुर चौर में शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है ।जिसे छोटे वाहनों से क्षेत्र में भेजा जाएगा ।सूचना पर उनके साथ शशि कुमार ,एलटी प्रभारी विनोद कुमार यादव आदि के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चौर में छापा मारा । इस दौरान पुलिस वाहन देख वहां से कारोबारी फरार हो गए ।पुलिस ने जब ट्रक और पिकअप की तलाशी ली तो ट्रक पर 741 कार्टन इम्पेरियम ब्लू और मैकडॉवेल नामक शराब बरामद की गई। जिस पर सेल फार पंजाब लिखा हुआ था। बरामद शराब 6633 लीटर बताया गया है जो 15996 विभिन्न बोतलों में पैक था। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त की कई वाहन के नंबर से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वाहन कहां से आई थी वैसे माना जा रहा है कि वाहन पंजाब से शराब लेकर यहां पहुंची थी। पिकअप स्थानीय बताया गया है जिससे यह पता चल सकेगा कि इस धंधे में कौन-कौन लोग  लिप्त हैं घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Previous Post Next Post