चेन स्नेचरों का बढ़ा आतंक: अधेड़ महिला की चेन छीन फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद। Samastipur News

सुमन आनंद

समस्तीपुर में इन दिनों बढ़ते अपराध के साथ ही चेन स्नेचरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन शहर के अंदर हो रही स्नेचिंग की घटना से पुलिस और लोग परेशान हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर के लखना चौक की है। यहां घर से बाजार जा रही एक अधेड़ महिला की बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गर्दन से चेन छीन कर फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है ।

 इस घटना के बाद पीड़ित महिला के द्वारा नगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है । शहर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी आनंद सिंह की पत्नी रुक्मणी सिंह मंगलवार शाम खरीदारी करने के लिए बाजार निकली थी। इसी दौरान काशीपुर लखना चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन उस समय छीन ली, जब वह ऑटो पर बैठने जा रही थी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार सोनवर्षा चौक की ओर फरार हो गये।

उधर चेन छीनने की यह पूरी घटना पास के ही एक दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक काफी देर से लोगों पर नजर बनाए हुए था। और जब रुकमणी देवी ऑटो पर बैठने के लिए अकेले जा रही थी तो आटो के करीब आकर अचानक उसने उनके गर्दन से चेन झपट लिया। झपटे गए चेन की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है। लखना चौक पर ही गत 26 मार्च को वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की ही एक अन्य महिला का दो बाइक सवार बदमाशों ने सड़क से गुजरने के

दौरान उनके गर्दन से चेन झपट लिया था। नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous Post Next Post