झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी के द्वारा राजद के वरिष्ठ नेता संजय नायक पर मुकदमा दायर किए जाने का राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेताओं ने विरोध किया है। समस्तीपुर जिले के कई नेताओं ने ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी पर आरोप लगाया है कि दाखिल खारिज के एवज में वह मोटी रकम की मांग करती है और नहीं दिए जाने पर दाखिल खारिज को लंबित कर दिया जाता है।
जिला राजद के वरीय नेताओं ने ताजपुर अंचलाधिकारी के इस क्रियाकलाप की घोर निंदा की है और ताजपुर के अंचलाधिकारी सीमा रानी के कार्यों को काले कारनामों की संज्ञा देते हुए उसे आम करने एवं उनकी संपत्ति की जांच करने तथा विभागीय मंत्री को अवगत कराने की न केवल बात कही, बल्कि अंचलाधिकारी ताजपुर के विरुद्ध सशक्त आंदोलन करने की भी बात कही है। जिला मुख्यालय राष्ट्रीय जनता दल कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर पर महागठबंधन के नेताओं ने ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी के विरोध में नारे लगाए एवं उनके बर्खास्तगी की मांग करते हुए संजय नायक पर दर्ज झूठे मुकदमें को खारिज करने की मांग की है। मौके पर महागठबंधन के प्रदेश राजद नेता राजेंद्र भगत, राजद प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रदेश नेता प्रमोद राम, जिला राजद नेता राकेश कुमार, जिला सचिव राजेंद्र राम, जिला महासचिव राम विनोद पासवान, कांग्रेस प्रदेश नेता मोहम्मद अली, राधारमण, पवन कुमार राय, रौशन यादव आदि लोग उपस्थित थे।