समस्तीपुर: राजद ने ताजपुर सीओ को बताया भ्रष्ट, बर्खास्ती को लेकर करेगा आंदोलन। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले के ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी के द्वारा राजद के वरिष्ठ नेता संजय नायक पर मुकदमा दायर किए जाने का राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेताओं ने विरोध किया है। समस्तीपुर जिले के कई नेताओं ने ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी पर आरोप लगाया है कि दाखिल खारिज के एवज में वह मोटी रकम की मांग करती है और नहीं दिए जाने पर दाखिल खारिज को लंबित कर दिया जाता है।

 जिला राजद के वरीय नेताओं ने ताजपुर अंचलाधिकारी के इस क्रियाकलाप की घोर निंदा की है और ताजपुर के अंचलाधिकारी सीमा रानी के कार्यों को काले कारनामों की संज्ञा देते हुए उसे आम करने एवं उनकी संपत्ति की जांच करने तथा विभागीय मंत्री को अवगत कराने की न केवल बात कही, बल्कि अंचलाधिकारी ताजपुर के विरुद्ध सशक्त आंदोलन करने की भी बात कही है। जिला मुख्यालय राष्ट्रीय जनता दल कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर पर महागठबंधन के नेताओं ने ताजपुर अंचलाधिकारी सीमा रानी के विरोध में नारे लगाए एवं उनके बर्खास्तगी की मांग करते हुए संजय नायक पर दर्ज झूठे मुकदमें को खारिज करने की मांग की है। मौके पर महागठबंधन के प्रदेश राजद नेता राजेंद्र भगत, राजद प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रदेश नेता प्रमोद राम, जिला राजद नेता राकेश कुमार, जिला सचिव राजेंद्र राम, जिला महासचिव राम विनोद पासवान, कांग्रेस प्रदेश नेता मोहम्मद अली, राधारमण, पवन कुमार राय, रौशन यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post