राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने पर जिला युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला फूंका। Rahul Gandhi Ke Sadasyata Radd

सुमन आनंद

समस्तीपुर ! सत्य की आवाज राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ समस्तीपुर युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथियों ने भाग लिया। जुलूस मथुरापुर स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर एसडीओ कार्यालय पहुंचा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। 

सभा की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की आवाज को मोदी सरकार म्यूट करने की लाख कोशिश कर ले हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता दुर्भावना से ग्रसित होकर छीनी गई है और हम इसकी पुरजोर निंदा करते हैं।  इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा समस्तीपुर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजन कुमार ठाकुर, अखलाकुर रहमान सिद्दीकी, समस्तीपुर जिला कांग्रेस के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी,एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, प्रकाश चंद्र चौधरी, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, दिलीप पासवान, अशोक चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, रोसड़ा विधानसभा अध्यक्ष सूरज कुमार,अजीत कुमार,मनीष कुमार, दिलदार हुसैन, मो० आज़ाद, सुशील राय, कन्हैया कुमार, विजेता आनंद, मनीष कुमार, रोहित, रवि कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार आदि लोग मौजूद थें।

Previous Post Next Post