देश छोड़ने की फिराक में थे पूर्व विधायक रामबालक सिंह। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• पूर्व विधायक मुखिया और साथी की हत्या मामले में छपरा से गिरफ्तार: 

• एसआईटी की टीम ने रेल पुलिस के सहयोग से पकड़ा;

समस्तीपुर ! जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को छपरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर समस्तीपुर में पूर्व मुखिया और साथी की हत्या का आरोप है।जीआरपी ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ए,1बोगी के 28 नंबर बर्थ से उन्हें गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वो नेपाल भागने की फिराक में थे।

बताया जा रहा है कि रामबालक सिंह का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो था जिसे पूर्व मुखिया और उसका साथी वायरल कर रहे थे। इसके बाद ये दो हत्याएं हुई थीं। 20 फरवरी को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मडडिहा ब्रह्मस्थान के पास पूर्व मुखिया और उनके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने विशेष टीम गठन कर 3 मार्च को जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लालबाबू सिंह को दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी ।इसी दौरान गुरुवार को टावर लोकेशन के आधार पर सारण जिला के छपरा रेलवे स्टेशन से सारण पुलिस और समस्तीपुर पुलिस ने जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने पूर्व विधायक के भाई को गिरफ्तार करने के बाद 4 मार्च को डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए कहा था कि मर्डर के पीछे का मुख्य कारण पूर्व विधायक का एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो था, जिसे पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद इलाके में लोगों के बीच दिखाया करता था।

विभूतिपुर के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत में उपचुनाव होना था, जिसको लेकर सुरेंद्र प्रसाद पूर्व विधायक के अश्लील वीडियो का इस्तेमाल कर रहा था। वीडियो वायरल होने से पूर्व विधायक की छवि खराब हो रही थी। हत्या का मुख्य कारण ही बताया जा रहा था । वीडियो वायरल होने से पूर्व विधायक की छवि धूमिल हो रही थी। इस कारण ही पूर्व विधायक के भाई ने शूटर को हायर कर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में चार शूटर शामिल थे। शूटर दूसरे जगह से बुलाए गए थे, जिसे मोटी रकम देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया गया है। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि मृतक पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह अवैध शराब का कारोबार भी करते थे। विदित हो कि समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके सहयोगी सत्यनारायण महतो को गोली मारकर जख्मी कर दिया था जो कि इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गया था ।फाइल फोटो पूर्व विधायक रामबालक सिंह की है

Previous Post Next Post