झुन्नू बाबा
• एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा
समस्तीपुर में ख़ाकी का एक नया कारनामा सामने आया है । जंहा पुलिस ने डकैती की घटना को चोरी में तब्दील कर मामला दर्ज किया है । मामला ज़िले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर गांव की हैं । जंहा देर रात अपराधियों ने मो शादाब के घर में घुसकर पिस्टल के बल पर ढाई लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपया का आभूषण लूट कर फरार हो गए थे ।
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का बतानां है कि देर रात करीब 2 बजे दो की संख्या में बदमाश घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है । इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर मारपीट भी किया । बदमाशों ने गोदरेज में रखे दो लाख तीस हजार रुपया नगद के अलावा लगभग डेढ़ लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए थे ।
जिसके बाद पीड़ित के द्वारा पिस्टल और चाकू की नोंक पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर नगदी और आभूषण लूटने का लिखित आवेदन थाने में दिया । पिस्टल के बल पर घर के लोगों के साथ मारपीट के बाद बंधक बनाकर दो लाख रुपये नगद और आभूषण लूट कर फरार हो गया, पीड़ित का बतानां है कि उनके द्वारा दिये आवेदन को पुलिस ने बदलकर उनसे चोरी की घटना का आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दिया।
वंही मोहउद्दीननगर पुलिस के इस कारनामे पर एसपी विनय तिवारी का कहना है कि डीएसपी पटोरी को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है । जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी! ऐसे में अब देखना है कि खाकी को दागदार बनाने वाले पुलिस अधिकारी पर जांच के बाद कब तक क्या कार्रवाई होती है । सूत्रों का बताना है कि ये कारनामा लगभग ज़िले के सभी थाना का है जहाँ पीड़ित लोगों पर आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस के द्वारा दबाब बनाया जाता रहा है !