झुन्नू बाबा
समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं वासुदेवपुर निवासी प्रोफेसर युगल किशोर झा का कल देर रात पटना के एक अस्पताल मे निधन हो गया। वे करीब 65 वर्ष के थे। स्व.झा पटना से प्रकाशित हिन्दी दैनिक आज समेत विभिन्न समाचार पत्रों से जीवन के अंतिम क्षण तक जुड़े रहे। वाई.के.झा के नाम से चर्चित युगल किशोर झा समस्तीपुर जिले के वासुदेवपुर स्थित संस्कृत विकास संस्थान के अध्यक्ष भी थे।
इनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार,वरिष्ठ पत्रकार शांति कुमार जैन, शिवचन्द्र झा,लक्षमी कांत सिंह, मुकेश कुमार, आर.कौश्लेन्द्र, तरुण कुमार, रामबाबू सुमन, गौड़ी शंकर झा, रमेश शंकर राय, जहाँगीर आलम, अफ़ज़ल ईमाम मुन्ना, चुनचुन यादव,निर्भय कुमार सिंह, मो.नसीम, प्रमोद प्रभाकर, विनोद कुमार गिरी,संजय राजा, फिरोज आलम झुनू बाबा, राज कुमार राय, गिरीजानन्दन शर्मा ,मोहन कुमार मंगलम्, प्रो. प्रभात कुमार, मो.मंजरुल जमील,उषितचंद लाल और विजय कुमार सिन्हा नितेश कुमार, संजीव नेपुरी, मंटुन राय, अविनाश राय, सुरेश कुमार राय,क़ैसर खान,समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने पत्रकार वाई. के.झा के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
Tags:
अपना समस्तीपुर