समस्तीपुर में पैसे नहीं दिए तो लड़के की 10 दिनों बाद करवा दी दूसरी शादी।‌‌ Samastipur News

• शादी हो गई तो 10 लाख दे दो.. बहू मान लेंगे: 

समस्तीपुर में युवक ने एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाया । फिर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान लड़की गर्भवती भी हुई तो गर्भपात करा दिया। इस मामले की जानकारी लड़की के घरवालों को मिली तो दोनों की शादी करा दी। लेकिन युवक के परिजनों ने लड़की के घर पहुंचकर उसे पकड़ कर ले गए। घर पहुंचने के बाद युवक के परिजनों से कहा 10 लाख दहेज के रूप में दो तो बहू मान लेंगे।


मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना का है। इस मामले में पीड़ित लड़की ने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को महिला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।


पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया । फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। जब गर्भवती हुई तो युवक ने लोक लाज का डर बताकर गर्भपात करा दिया। मेरे परिवारवालों ने युवक से शादी कर दी, लेकिन युवक के परिजनों ने मुझे बहू मानने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड की। घर वालों ने जब राशि देने से इनकार किया। इसके बाद युवक

के माता पिता ने उसकी दूसरी शादी करा दी।


जिले के वारिसनगर थाना की रहने वाली युवती अपनी मौसी के बीमार होने उनके घर पिछले साल सितंबर से रह रही थी। यहां पड़ोस में रहने वाले पांडव कुमार (25 वर्ष) बातचीत होने लगी। फिर प्रेम प्रसंग चलने लगा। मौसी के स्वस्थ्य होने पर लड़की जनवरी में वापस अपने घर लौट आई।


2 मार्च को पांडव कुछ साथियों के साथ रजनी के घर वारिसनगर पहुंचा था। युवक जोर-जबर्दस्ती से उसे ले जाना चाहता था, लेकिन परिवारवालों ने इसका विरोध किया। इसी बीच मेरे घर वालों ने उसे पकड़ लिया और समाज के सामने उससे शादी कर दी।


महिला थाना में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया कि मौसी के घर से वापस आने पर पांडव लगातार मेरे घर आने लगा था। इसी दौरान पता चला कि वह 3 माह की गर्भवती हो गई है। पांडव ने कहा कि अभी दोनों परिवार की बदनामी होगी। गर्भपात करा लेते हैं। पांडव के झांसा देकर गर्भपात भी करा लिया।


शादी की सूचना पांडव के पिता को मिली। इसके बाद वे लोग वारिस नगर पहुंचकर पांडव को जबरन अपने साथ से ले गए। 2 दिनों बाद सूचना भेजवाया की शादी हो गई है तो कोई बात नहीं । दहेज के रूप में 10 लाख रुपए देंगे तो बहू के रूप में स्वीकार कर लेंगे।


लड़की के परिवारवालों ने राशि देने से इनकार कर दिया। परिवारवालों ने पैसा नहीं दिया तो 13 मार्च को पांडव के परिवार वालों ने खगड़िया में उसकी दूसरी शादी करा दी है।


महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता ने बताया कि पीड़ित लड़की का आवेदन मिला है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे


की कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post