पति ने ही पत्नी को मारी थी गोली पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के अजनौल गांव के पास 24 मार्च को देर शाम बाइक से पति के साथ ससुराल से मायके जा रही गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है । इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक महिला मनीषा कुमारी के पति सुनील राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और एक खोखा भी बरामद किया है।

डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी पति कमरांव निवासी सुनील राय ने ही अपनी पत्नी के आचरण पर संदेह होने पर ससुराल जाने के दौरान सुनसान जगह पर उसके सर में गोली मारी थी। जिससे उसकी मौत हो गयी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले का खुलासा कर दी है । हत्या के आरोप मे सुनील राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बता दें कि 24 मार्च को सुनील अपनी पत्नी मनीषा को लेकर ससुराल जा रहा था। मनीषा गर्भवती थी और उसे पूर्व से भी एक बच्चा था। ससुराल से कुछ ही दूर पूर्व मनीषा के सिर में गोली मारी गई थी। जिसके बाद उसके पति ने पुलिस को जानकारी दी कि वह किसी से बातचीत कर रहा था इसी दौरान पीछे से बदमाश ने उसके पत्नी के सिर में गोली मार दिया। इसके बाद वह बाइक सहित नीचे गिर गया। पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Previous Post Next Post