समस्तीपुर: पान मसाला व्यापारी के ठिकाने पर सेल टैक्स की रेड। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर। सेल टैक्स डिपार्टमेंट समस्तीपुर के द्वारा शनिवार को समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के गोला रोड स्थित पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के थोक विक्रेता एचआर ट्रेडर्स के यहां दबिश देते हुए उनके खाते-बही की जांच की गई। जांच टीम का नेतृत्व राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। सेल टैक्स डिपार्टमेंट पदाधिकारियों के अनुसार जांच में उनके टैक्स रिटर्न में करोड़ों की कर अदायगी दर्शायी हुई पायी गयी। 

लेकिन, उनके द्वारा शत-प्रतिशत आईटीसी (ITC) से कर का भुगतान किया जा रहा था। जिस कारण उनके द्वारा एसजीएसटी (SGST) कैश में शून्य भुगतान किया गया। उन्हें एसजीएसटी कैश में कर का भुगतान किए जाने का निर्देश दिया गया। वहीं, इस बाबत राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है और जांच के पश्चात करदाता के यहां अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाएगी तो उनके ऊपर विधि-सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। सेल टैक्स की जांच टीम में राज्य कर सहायक आयुक्त रौशन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त रेफाकत हुसैन, राज्य कर सहायक आयुक्त सिंकेश कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त प्रेमांशु शामिल थे।

Previous Post Next Post