समस्तीपुर: एनपीएस के विरोध में रेल क्रु लॉबी में कर्मियों ने किया प्रदर्शन। Samastipur News

सुमन आनंद 

समस्तीपुर। एआईआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लोको शाखा के शाखा सचिव राज कुमार के नेतृत्व में संयुक्त क्रू लॉबी समस्तीपुर के समक्ष रनिंग कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

 इस दौरान एनपीएस का विरोध, ग्रेड पे में सुधार, अनावश्यक रूप से रनिंग कर्मचारियों का शोषण के विरुद्ध, रनिंग रूम में मोबाइल जमा करने के फरमान, लिंक डायग्राम में सुधार, गाड़ियों के परिचालन के हिसाब से बीओएस बनाना, खराब रेलवे क्वार्टर की स्थिति में सुधार संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। प्रदर्शन में काफी अधिक संख्या में रनिंग कर्मचारी साथियों ने हिस्सा लिया। एनपीएस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम में मंडल मंत्री केके मिश्रा एवं सभी शाखा मुख्यालय शाखा आउटडोर शाखा कारखाना शाखा लोको शाखा के यूनियन पदाधिकारी के साथ-साथ हजारों की संख्या में रनिंग कर्मचारी एवं उनके परिवार ने भाग लिया।

Previous Post Next Post