ज़िले का मोस्ट वांटेड अपराधी हैदर को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा

Samastipur ! जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधियों में से एक मोहम्मद हैदर को कल्याणपुर थाना और मथुरापुर ओपी पुलिस की विशेष टीम के द्वारा दिल्ली से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मोहम्मद हैदर कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुट्टा चौक का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पिछले साल इसने सात लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था और छह कांडों में वह वांटेड चल रहा था। इस बाबत गुरुवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक  कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 

आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि वांटेड, फरार और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देश पर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत कल्याणपुर थाना मथुरापुर ओपी पुलिस की एक विशेष टीम के द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक और छह-छह मामलों में वांटेड चल रहे मोहम्मद हैदर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, उसके पास से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है। समस्तीपुर एसपी ने बताया कि एक मामले में जेल भेजा जाएगा और बाकी छह मामलों में रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोहम्मद हैदर ने लूट, पिकअप लूट और गोली मारकर लूट की घटना सहित उसने पिछले साल सात घटनाओं को अंजाम दिया था। छह मामलों में वह वांटेड चल रहा था, जिसे दिल्ली के बीडीओ ऑफिस गली नंबर 5 से गिरफ्तार किया गया है।उन्होने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था क्योंकि ये अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग जाया करता था! उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर मथुरापुर ओपी एवं कल्याणपुर थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर मो0 हैदर को दिल्ली से गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है !

Previous Post Next Post