झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग में कार्यरत लिपिक देवेंद्र प्रसाद साहू के निधन के नौ महीने के बाद भी परिजनों को बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना पर बैठ गए। धरना की सूचना मिलते ही गोपगुट महासंघ के जिला सचिव अजय कुमार व अन्य लोग भी धरना में शामिल हो गए। धरना में मृत कर्मी देवेंद्र प्रसाद साहू की पत्नी गीता देवी, पुत्र ऋषिकेश कुमार व आयुष कुमार, परिजन उमेश प्रसाद साहू के अलावे गोपगुट संघ के संयुक्त मंत्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे।
जिला गोपगुट के जिला सचिव अजय कुमार ने कहा कि देवेंद्र प्रसाद साहू की नौ महीने पूर्व मौत हो गयी। ऑन ड्यूटी मौत होने की घटना के बाद भी अब तक परिजनों को कोई राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि परिजन कई बार सीएस से मुलाकात कर अपनी समस्या बता चुके हैं। लेकिन कारवाई नहीं पूरी हो पायी है। सीएस कार्यालय के तथाकथित दलालों के द्वारा परिजनों से नाजायज राशि की मांग की जा रही है। जिसके नहीं देने के कारण महीनों से फाइल अटकी है। अब परिजन काफी लाचार हो गए हैं। जिसके कारण सपरिवार धरना देने को बाध्य हैं। इधर, सीएस डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि जीपीएफ व ग्रुप इंश्योरेंस राशि का भुगतान किया जा चुका है। वहीं ग्रेच्यूटी एवं ईएल की राशि भुगतान के लिए प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा।