समस्तीपुर: महिला हत्या मामले का पुलिस ने किया उदभेदन। Samastipur News

झुन्नू बाबा

• अवैध संबंध में हुए महिला की हत्या! एसपी

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवैसिंगपुर में हुई हत्या मामले का पुलिस ने घटना के एक घंटे में ही सफल उद्भेदन कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना अवैध संबंध में कारित हुई बताई गई है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त हुए खून के निशान के साथ पत्थर का लोढा, खून से सना हुआ आरोपी का सफेद रंग का गमछा और लाल रंग का टी-शर्ट बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसमें आपत्तिजनक चैटिंग एवं वीडियो है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर निवासी अमरकांत गिरी के पुत्र धीरज कुमार गिरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पुलिस का बताना है कि मृतिका की बेटी के साथ आरोपी का नाजायज संबंध था। बताया गया कि मृतिका आरोपी की सगी चाची थी और आरोपी का अपनी सगी चचेरी बहन के साथ पिछले तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों ने दो साल पहले मोरवा मंदिर में शादी भी कर ली थी। परिवार और समाज के नजरों से चोरी छुपे दोनों पति-पत्नी की तरह रह भी रहे थे। बताया गया कि दो-तीन महीने पूर्व दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी होने पर महिला ने अपनी पुत्री को अपनी बहन के यहां भेज दिया था। उसी बीच पिछले माह उसकी पुत्री वहां से वापस आ गई और दोनों चचेरे भाई-बहन ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। जिसके बाद महिला के द्वारा दुबारा अपनी पुत्री को जबरन अपनी बहन के यहां भेज दिया गया था। वहीं, आरोपी को जब पता चला कि महिला अपनी बेटी को 5 अप्रैल को मुंबई अथवा गुजरात भेजने वाली है। वहीं, बीते 27 मार्च की रात्रि जब महिला शौच के लिए अपने बाथरूम में गई तो आरोपी के द्वारा मसाला पीसने में प्रयुक्त होने वाले पत्थर के लोढ़े से सिर पर वार कर महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी घटना से अनजान बनते हुए अपने कमरे में सोने को चला गया।

Previous Post Next Post