झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिले में निर्मित अवसंरचनाओं के निर्माण से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मदरसों के लंबित भवन निर्माण से की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एमएसडीपी योजना के तहत ताजपुर में हो रहे कार्य की जांच करने का निर्देश भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर को दिया गया।
हाजीपुर से बछवाड़ा भाया महनार, मोहिउद्दीनगर 122B के समीक्षा के दौरान यह बात सामने आया इसमें वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लंबित है एवम् 143 रैयतो को भुअर्जन से भुगतान लंबित है। भारतमाला परियोजना के पैकेज तीन एवम् पैकेज चार के रैयतों को अविलंब कैंप लगाकर उनके लंबित मुआवजे के भुगतान को करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला भु-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। जिला भु-अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की बकाश्त से रैयतीकरण करने के लिए अभिलेख भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय एवम् अंचल अधिकारी कार्यालय में लंबित है, इसके चलते एलपीसी प्रमाणपत्र बनने में कठिनाई हो रही है। जिला पदाधिकारी के द्वारा बकाश्त भूमि की सूची सभी डीसीएलआर को उपलब्ध करने का निर्देश जिला भु-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया ताकि भु-अर्जन में पड़ने वाले बकाश्त भूमि का रैयतीकरण किया जा सके जिससे निर्माण कार्य की गति तेज हो।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी, जनसम्पर्क पदाधिकारी अश्वनी चौबे , सभी विभागीय तकनीकी पदाधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tags:
अपना समस्तीपुर