समस्तीपुर: मारपीट मामले में 11 घायल, 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर  जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव में होली के दिन डीजे बजाने से मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर 11 लोगों को घायल कर दिया था। इस मामले में पीड़ित रामाश्रय प्रसाद सिंह के द्वारा उजियारपुर थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कांड संख्या 71/ 2023 दर्ज की गई। उनके द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बीते शुक्रवार को एसपी के जनता दरबार में भी इंसाफ के लिए आवेदन दिया परंतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

जब इस घटना की जानकारी (अखबार) एवं मीडिया के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को हुई तो वे लोहागीर गांव पहुंचकर पीड़ितों से भेंट की और पीड़ितों का हालचाल जाना। लोहागीर गांव में उन्होंने मीडिया के समक्ष बताया की नितीश कुमार एवं तेजस्वी यादव के शासन में कुशवाहा समाज सुरक्षित नहीं हैं, इन लोगो के शासन में यादव समाज का मन बढ़ गया है।

उन्होंने जोड़ देकर कहा की कुशवाहा समाज अगर कभी जरूरत पड़े तो अपना जमीन बेचो और रायफल का लाइसेंस जरूर बनाकर रखें ताकि समय आने पर यादव समुदाय से मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा की अपना ताकत खुद बनाएं दूसरे पर भरोसा न करें। अंत में श्री नागमणि ने कहा की आपलोग मेरे पार्टी शोषित इंकलाब पार्टी को मजबूत बनायें, अगर मेरी पार्टी मजबूत होगी तो आने वाला समय में कुशवाहा समाज का मुख्यमंत्री बनाने का काम करूंगा। बतादें कि इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी आये थे और उन्होंने भी आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया था।

Previous Post Next Post