समस्तीपुर: जला ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकला। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर/ताजपुर । ओवर लोड के कारण करीब 3-4 महीने से खराब चल रहा अस्पताल चौक का ट्रांसफार्मर 17 मार्च से पूर्णतः खराब हो जाने से उतपन्न विधुत संकट के खिलाफ इनौस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल जुलूस निकालकर उक्त ट्रांसफार्मर के पास सभा की। ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने अन्यथा 22 मार्च को सिरसिया स्थित पावरग्रिड सह विधुत कार्यालय घेराव करने का घोषणा की। 

रविवार को बड़ी संख्या में इनौस एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने हास्पिटल चौक पर एकत्रित होकर अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर विरोध मार्च निकाला। नारे लगाते हुए मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर उक्त जला ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने की. इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, ऐपवा जिला उपाध्यक्ष प्रमिला राय, रंजू कुमारी, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, इनौस के चंदन कुमार, हरेंद्र सिंह, चांदबाबू, उत्तम पोद्दार, सुरेश कुमार, रौकी खान, मो० रिजवान, अफकार अहमद आदि ने सभा को संबोधित किया।


जलापूर्ति से लेकर घरेलू विधुत उपकरण बंद है। मोबाइल दुकान से लेकर जांच घर तक प्रभावित है। खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने जला ट्रांसफार्मर तत्काल बदलनए, जर्जर तार, हैंडल, एवी स्वीच बदलने, औभरलोड को घटाते हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की अन्यथा 22 मार्च को सिरसिया पावरग्रिड सह विधुत कार्यालय घेराव करने का घोषणा


किया इनौस नेता मो एजाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हास्पिटल चौक स्थित ट्रांसफार्मर औभरलोड के कारण 3-4 महीने से खराब चल रहा था। कई बार बुश जलने से विधुत आपूर्ति बाधित हुआ। शिकायत करने पर इसे ठीक किया गया। अंततः 17 मार्च को पूरी तरह विधुत आपूर्ति बंद हो गया। शिकायत के बाबजूद विधुत विभाग चीर निद्रा में है जबकि क्षेत्र में विधुत संकट के कारण कोहराम मचा हुआ है।

Previous Post Next Post