समस्तीपुर: झोला छाप डॉक्टर की करतूत, बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान काटा...। Samastipur News

 झुन्नू बाबा

समस्तीपुर : कुकुरमुत्ता की तरह फल-फूल रहे झोलाछाप डॉक्टर की करतूत के कारण आज एक महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है जहां की एक महिला को मुजफ्फरपुर जिले के बरियापुर में एक झोला छाप डॉक्टर ने बच्चेदानी का ऑपरेशन के दौरान पेशाब के रास्ता का नस काट दिया। महिला मरीज की स्थिति बिगड़ता देख झोला छाप डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। बाद में महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे समस्तीपुर शहर के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। 

 


घटना के बाद पीड़ित महिला की मां देवंती देवी ने मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। पीड़ित महिला मरीज का बताना है कि मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में उसकी माँ के द्वारा बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने बरियारपुर के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के दौरान पिंकी कुमारी के बच्चेदानी के साथ यूरिन के नली का नस काट दिया गया।  ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद पीड़ित महिला को समस्तीपुर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागवतपुर गांव के दीपक साहनी की पत्नी बताई जा रही है। पीड़ित महिला मरीज के पति का बताना है कि वह लुधियाना में रहकर दैनिक मजदूरी का काम करता है। उसे पत्नी के ऑपरेशन की जानकारी बाद में मिली जब उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। महिला के पति दीपक का बताना है कि महिला के रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई के द्वारा ही महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था।

Previous Post Next Post