समस्तीपुर में ज़मीनी विवाद में महिला की पीटकर हत्या। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव में सोमवार बीती रात एक महिला की पीटकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान गांव के पवन गिरी की पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई। घटना के पीछे जमीनी विवाद कारण बताया जा रहा है। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि बबीता देवी रात करीब 11:30 बजे मोबाइल पर अपने पति से बातचीत कर रही थी। 

इसी दौरान उसका पाटीदार धीरज कुमार जिससे करीब 2 सालों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, अचानक उसके घर में घुस आया। फिर बबीता देवी पर घर में रखे लोरी से वार कर दिया, जिस कारण उसका सिर गंभीर रूप से कुचल गया। शोर होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो बबीता को मोहद्दीनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । उधर, घटना को अंजाम देने के बाद धीरज मौके से फरार हो गया।

मृतक की पुत्री सपना का आरोप है कि वह अपनी मौसी के यहां थी। देर शाम धीरज ने उसे फोन कर कहा कि तुम मोहिउद्दीन नगर पहुंचो, जब उसने आने से इनकार किया तो वह बताया कि उसके पास बुलाने का और भी तरीका है। पहले वह उसकी मां को मारेगा फिर उसकी छोटी बहन की भी हत्या कर देगा। बच्ची का आरोप है कि पिछले 2 सालों से जब भी उसकी मां जमीन बंटवारे की बात करती थी। तब धीरज उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था। उधर, मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है !

Previous Post Next Post