Breaking News: ज़मीन दखल कराने गई पुलिस एवं न्यायालय कर्मियों पर फायरिंग। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ब्रेकिंग:समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी स्थित पटोरी बाजार में। न्यायालय के आदेश पर दखल कब्जा करने आए न्यायालय कर्मी पुलिस प्रशासन व डंडा अधिकारी पर लोगों ने किया हमला और चली गई राउंड गोलिया। 

सिविल कोर्ट शाहपुर पटोरी के द्वारा डिग्री होल्डर दिनेश कुमार चौधरी को लेकर दखल कब्जा कराने पहुंची थी मजिस्ट्रेट की निगरानी में टीम। वही मनोज कुमार जसवाल उनके लोगों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों पर किया ईट पत्थर रोड़े से हमला किया गया। वहीं कई राउंड चली गोलियां कई लोग हुए घायल। वही आगजनी कर यातायात को भी पूरी तरह से बाधित कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post