समस्तीपुर: हजारों लीटर विदेशी शराब, 3 बाईक, 3 मोबाईल व 01 पिकअप के साथ 4 शराब तस्कर गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर: विभूतिपुर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित विदेशी शराब का जखीरा सहित इस अवैध धंधे में शामिल कुल 4 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के पास से 3 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन, व शराब लदी एक पिकअप वैन बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रघुवरपुर वार्ड 7 निवासी रामजी दास के 22 वर्षिय पुत्र संतोष कुमार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव स्थित वार्ड 9 निवासी सत्यनारायण राय के 28 वर्षिय पुत्र जितेन्द्र कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव निवासी शिव दयाल पासवान के 22 वर्षिय पुत्र मुकुन्द कुमार तथा, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पछियारी टोला वार्ड 7 निवासी मक्खन महतो के 27 वर्षिय पुत्र आदर्श राज के रूप में की गयी है। गिरफ्तार सभी शराब धंधेबाजों को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस शराब बरामदगी के संबंध में, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा जारी की गयी प्रेस रिलीज के अनुसार, रविवार 19-20 मार्च की देर रात बिहार मद्य निषेध इकाई के द्वारा, विभूतिपुर थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि, विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग टीमें बनाकर लगातार थाना क्षेत्र में गश्त करने लगी, तथा मानवीय आसूचना का भी संकलन करने लगी। इसी बीच एक बार फिर सूचना मिली की शराब तस्करों के द्वारा, थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में शराब से लदे एक बोलेरो पिकअप से, शराब को उतार कर विभिन्न दो पहिया वाहनों पर लादकर वितरण किया जा रहा है। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विभूतिपुर ने, अन्य पुलिस टीम के सहयोग से, त्वरित कार्रवाई करते हुए,मुस्तफापुर गांव के चिन्हित स्थान पर छापामारी कर, घटनास्थल से एक बोलेरो पिकअप पर लदा हुआ कुल 1707 लीटर इंपीरियल ब्लू अवैध विदेशी शराब के साथ साथ तीन मोटरसाईकिल को जप्त कर लिया, तथा मौके पर मौजूद 4 शराब धंधेबाज को गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से इस अवैध धंधे में संलिप्त अन्य शराब तस्करों के बारे में भी

जानकारी प्राप्त की गयी है।

Previous Post Next Post