वर्षों का सपना होगा पूरा, हसनपुर बिथान रेल लाइन पर 110 किलोमीटर की स्पीड में दौड़ी ट्रायल ट्रेन। Railway News, Hasanpur Bithan

झुन्नू बाबा

• डीआरएम ने कहा जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा

समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के लोगों का 50 सालों का सपना पूरा होगा। हसनपुर सकरी 76 किलोमीटर रेल परियोजना के तहत हसनपुर बिथान के बीच 11 किलोमीटर में रेल लाइन बनने के बाद मंगलवार को ईस्टर्न जोन के सीआरएस शुभमोय मित्रा ने रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल ट्रेन दौड़ी।

 सीआरएस निरीक्षण सफल बताया गया है ।जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है। सीआरएस निरीक्षण के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सीआरएस ने निरीक्षण में सब चीज ठीक-ठाक पाया है ।उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हसनपुर और बिथान रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी ।माना जा रहा है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से इन दोनों स्टेशन के बीच ट्रेन चलने लगेगी। इन दोनों स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से इस इलाके के लोगों का 50 सालों का सपना पूरा होगा। गौरतलब है कि वर्ष 1975 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने इस रेलखंड पर शिलान्यास किया था। हालांकि बाद में रामविलास पासवान ने भी दोबारा से इस खंड का शिलान्यास किया था। ईस्टर्न जोन के सीआरएस शुभमोय मित्रा के अलावा समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल समेत पूर्व मध्य रेलवे के सभी विभागों के अध्यक्ष ने दोपहर पहले ट्रॉली ट्रेन से रेलखंड का निरीक्षण किया ।इस दौरान उक्त लोगों ने जगह-जगह उतरकर रेलवे ट्रैक की जांच की ।रेलवे ट्रैक निरीक्षण में सब ओके मिलने के बाद संध्या इस स्टेशन के बीच ट्रायल ट्रेन चलाई गई । 11 किलोमीटर के इस ट्रेन में 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ी। 

ट्रेन सेवा को लेकर इस क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। चुकी 50 सालों से लोग इस इलाके में रेल सेवा शुरू होने की उम्मीद देख रहे थे। बताया गया है कि बाढ़ प्रभावित इस इलाके में रेलवे लाइन बनने से इलाके में विकास की गति तेज होगी। आवागमन की सुविधा मिलने से इस इलाके के लोगों का रहन सहन सुलभ हो पाएगा ।क्योंकि बाढ़ के समय में इस इलाके के लोग करीब 6 महीना तक नाव की सवारी करते हैं।

Previous Post Next Post