समस्तीपुर: हर्ष फायरिंग में एक नाबालिग युवक को लगी गोली। Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले में पुलिस के द्वारा सख्त पूर्ण रवैया नहीं अपनाने को लेकर आए दिन बेधड़क हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। हर्ष फायरिंग की चपेट में आने से जहां किसी न किसी की मौत हो रही है, वहीं कोई न कोई घायल हो जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बीते 1 मार्च की रात समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के के पोखरैरा से मिल रही है। जहां, सूत्रों के हवाले से हर्ष फायरिंग की चपेट में आने से एक 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जिसका, परिजनों के द्वारा चोरी चुपके शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि गोली उसके पैर में लगी है। हालांकि, इस पूरे मामले से मुफस्सिल पुलिस अपने को अनभिज्ञ बता रही है। बता दें कि हाल के दिनों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की लापरवाही के कारण हर्ष फायरिंग की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है। शादी समारोह, तिलक समारोह, चुनाव में जीत, जन्मदिन उत्सव और पार्टियों में हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग इसके शिकार होकर घायल हो चुके हैं। बताते चलें कि बिहार में हर्ष फायरिंग करने वालों पर शस्त्र (संशोधन) अधिनियम 2019 की धारा 25 (9) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाना होता है। जिसमें एक अवधि के कारावास से जो दो साल तक बढ़ाया जा सकता है और जुर्माना जो एक लाख रुपए तक हो सकता है, या दोनों के साथ यह एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। बावजूद इसके लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं खुशी व उत्सव के माहौल में हर्ष फायरिंग कर माहौल को गमगीन कर रहे हैं।

Previous Post Next Post