• निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज।
समस्तीपुर में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने अपने पति के साथ मायके जा रही गर्भवती महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली महिला के सर में लगी है। महिला की पहचान कमरांव गांव के वार्ड संख्या पांच के सुनील राय की पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है की मनीषा अपने पति सुनील राय और ढाई साल के बेटे आशुतोष के साथ बाइक से प्रसव को लेकर अपने मायके अजनौल गांव जा रही थी।
इसी दौरान ढेलमारा गांव के समीप के पास उसका पति लघुशंका करने के लिए बाइक रोक कर सड़क किनारे गया। इसी दौरान पीछे आए बाइक सवार बदमाश ने गाड़ी के पास खड़ी मनीषा के सर पर निशाना लगाकर गोली मारकर कर फरार हो गया। घटना के बाद आनन फ़ानन में महिला के पति ने जख्मी पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इधर परिजनो ने महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। जंहा उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है । इधर घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थानाध्यक्ष और डीएसपी दिनेश पांडेय मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। महिला को गोली क्यों और किसने मारी है इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस ने महिला के पति सुनील कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है । महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के पति के द्वारा ही उसे गोली मारी गई है। होली के समय किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी । सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि इस घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस ने अपने ऑफिशियल पेज पर रिलीज जारी किया गया । जिसमें पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है । पुलिस का बताना है कि घटनास्थल का निरीक्षण और प्रारंभिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना प्रतीत होता है । महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक का बताना है कि महिला के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है और उसकी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है । वंही इस मामले में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी का बताना है कि प्रारंभिक जांच में घटना स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला को गोली मारी गई है , या सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई है । डीएसपी दलसिंहसराय को जांच के लिए निर्देशित किया गया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।