झुन्नू बाबा
• मृतक के परिजन द्वारा जताई जा रही हत्या की आशंका
समस्तीपुर ! सरायरंजन । घटहो ओपी क्षेत्र के खजूरी चौक स्थित एक दुकानदार का शव उसी के दुकान से फांसी के फंदा में झूलता हुआ शुक्रवार को पुलिस ने बरामद की है। मृतक की पहचान मनिकपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव के वार्ड 6 निवासी चंदेश्वर साह के पुत्र मिथिलेश कुमार (27) के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक खजूरी चौक पर सीएसपी एवं ऑनलाइन का दुकान चलाता था।
अन्य दिनों की भांति शुक्रवार की सुबह खजूरी चौक स्थित अपना दुकान खोला था। कुछ घंटों बाद अचानक युवक शव दुकान के अंदर पंखा में झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद घटहो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटहो पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को नीचे उतारा। इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवक के कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था एवं मोबाइल पर वीडियो कॉल पर किसी से बात हो रही थी। इस घटना को लेकर लोग प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं। वहीं मृतक के परिजन द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं भी है। वहीं पुलिस इस घटना को लेकर प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। ऐसे आवेदन मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।