Earthquake: दुनियाभर के कई देशों में मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसमें भारत, पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान में भूकंप की वजह से धरती हिली।
अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता के भूकंप का असर भारत समेत कई देशों में महसूस किया गया। मंगलवार रात दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया। हालांकि इसमें किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। वहीं भूकंप के झटकों के बाद हाईराइज सोसायटी के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
#UPDATE शकरपुर इलाके में कोई इमारत झुकी हुई नहीं मिली। शुरुआती कॉल कुछ पड़ोसियों ने की थी। बिल्डिंग में रहने वालों को कॉल की जानकारी नहीं थी: फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग, दिल्ली https://t.co/ht7zEs8E6f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में भूकंप आते ही कई अफवाहों का दौर भी चल पड़ा जिसको लेकर प्रशासन भी थोड़ी देर परेशान रहा। हालांकि जांच के बाद किसी जान-मान के नुकसान की बात सामने नहीं आई। दरअसल दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुकने की सूचना मिली थी। वहीं फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि शुरुआती कॉल कुछ पड़ोसियों ने की थी। बिल्डिंग में रहने वालों को कॉल की जानकारी नहीं थी। फिलहाल कोई इमारत झुकी हुई नहीं मिली है।
Source: tv9hindi