झुन्नू बाबा
• पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तीन राज्यों में छापेमारी कर रही है
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में सरकार पर पड़े ढेर सारे राजनीतिक दबाव के बाद आखिरकार समस्तीपुर पुलिस ने जदयू के पूर्व विधायक व जदयू के कद्दावर नेता रामबालक सिंह के भाई लालबाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर शनिवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बीच बाजार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि चिमनी संचालक सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद कांड के उद्भेदन हुआ इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनके निर्देश पर रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था।
जिसमें पुलिस विभिन्न बिंदुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही थी। जिसमें राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, शराब कारोबार और कथित तौर पर एक वीडियो मामले के ऊपर जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल की जांच के उपरांत पुलिस को उनके शराब कारोबार में संलिप्त होने की जानकारी मिली और जिसका तार वैशाली जिले से जुड़े होने के बारे में पुलिस को ज्ञात हुआ। बता दें कि दोहरे हत्याकांड मामले में विभूतिपुर पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उनके भाई लालबाबू सिंह सहित 6 नामजद को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। जिसमें पूर्व विधायक के भाई लालबाबू सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पूर्व विधायक अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पूर्व विधायक के भाई को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, वही पूर्व विधायक समेत पाँच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है !