झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा होली एवम् शबे - बरात की विधि व्यवस्था की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित हुई । इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारो अनुमंडलो के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष जुड़े हुए थे।
जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा बारी बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियो एवम् थानाध्यक्षों से होली एवम् शबे बरात में विधि व्यवस्था के लिए किए गए तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके बाद अनुमंडलवार अनुमंडल पदाधिकारी एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से इन पर्वों पर किए गए विधि व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। बताते चले इस साल होली एवम् शबे बरात एक साथ संयोगवश आ गए हैं और इनमें विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी थानाध्यक्षों से जातिवादी एवम् धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गानों, जिससे समाज में वैमनस्यता फैलती है पर विशेष नजर रखते हुए करवाई करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि जिन जगहों पर पूर्व में कोई अप्रिय घटना घटी हो उसी जगह पर शांति समिति की बैठक जरूर की जाए। उपद्रवी तत्वों पर निरोधात्मक करवाई करने एवम् उन्हें बॉन्ड डाउन कराने का निदेेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी द्वारा समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस साल होली एवम् शबे बरात साथ साथ हैं तो ऐसे में यह देखना होगा कि कही पर कोई होलिका दहन स्थल किसी कब्रिस्तान के पास तो नही है। अगर ऐसा पाया जाता है तो वैसे स्थलों पर विशेष निगरानी रखनी होगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल स्तर पर बनी क्यूआरटी टीम को सक्रिय रहने एवम् जिला स्तर पर क्यूआरटी टीम बनाने का निदेश मेजर पुलिस लाइन को दिया। बाइक टीम को क्रियाशील बनाने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना स्तर पर तार्किक आधार पर धारा 107 की करवाई करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को सूची भेजने, अवैध शस्त्रों की रिकवरी के लिए अभियान चलाने, सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने एवम् फ्लैग मार्च करने का निदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया। बाइक पर हुरदंग मचाते हुए होली मानने वालो की खैर नहीं, पकड़े जाएंगे और भेजे जायेंगे जेल। पुलिस अधीक्षक द्वारा होली एवम् शबे बरात के पर्व को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा उपरांत निर्देशित किया गया की अग्निशमन की सभी गाडियां दुरुस्त रहेंगी एवम् होलिका दहन के दौरान विशेष रूप से सतर्क रहेंगे । इस पर्व के दौरान किसी भी डॉक्टर को छुट्टी नहीं देने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। थाना परिसर में रखे बरामद शराब को अविलंब विनष्ट करने, इस शनिवार को अंचलाधिकारी एवम् थानाध्यक्ष को विवादित भूमि संबंधी मामलों को निपटाने, पाने से भरे हुए टैंकर को कंट्रोल रूम या थाने में रखने, नदी किनारे सघन पेट्रोलिंग करते रहने, बॉर्डर वाले थानों को चेकिंग प्वाइंट बनाने और होली के दौरान अवैध शराब बरामदगी के लिए विशेष छापामारी के लिए निदेश दिया गया।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, अपर समाहर्ताअजय कुमारी तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महबूब आलम,अनुमंडलाधिकारी पदाधिकारी समस्तीपुर रवींद्र कुमार दिवाकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 शेहबान हबीब फखरी समस्तीपुर, डीएसपी मुख्यालयअमित कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी बलबीर दास, सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉ संजय कुमार चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।