समस्तीपुर: डीएम के निर्देश पर मंडल कारा में हुई छापेमारी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा

समस्तीपुर ! होली त्योहार को लेकर समस्तीपुर मंडल कारा में रविवार की सुबह 5:00 बजे सदर एसडीओ आरके दिवाकर एवं सदर एसडीपीओ मो. सेहबान हबीब फखरी व मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें दर्जनों पुलिस बल के साथ छापेमारी टीम के द्वारा मंडल कारा के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि, बताया गया कि इस दौरान किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। मंडल कारा के महिला बैरक के अलावा सभी वार्डों में छापेमारी की गई। 

किचन तक की तलाशी ली गई। मिली जानकारी के अनुसार होली त्योहार को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंडल कारा में छापेमारी की गई। जिसमें सदर अनुमंडल के भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी को छापेमारी के लिए लगाया गया था। इस दौरान मंडल कारा प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने समेत कई अन्य तरह की दिशा-निर्देश दिए गए। छापेमारी टीम में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा एवं महिला थाना अध्यक्ष पुष्पलता मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन व भारी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल के जवान मौजूद थे। मौके पर सदर एसडीओ आरके दिवाकर ने बताया किजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के निर्देश पर मंडल कारा के के अंदर चप्पे चप्पे में सघन तलाशी अभियान चलाया गया पर कहीं भी कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला है !

Previous Post Next Post